रेसनेलाइजेशन 30.09.2019 को दर्ज छात्र संख्या के आधार पर किया जाना हैं। जिसके लिए विभाग द्वारा मापदंड तय किये गए हैं।
सरप्लस अध्यापकों में विद्यालय में सर्वप्रथम कनिष्क अतिथि अध्यापक को सरप्लस माना जाएगा।
1 से 40 विद्यार्थियों पर एक सेक्शन।
41 से 75 विद्यार्थियों पर दुसरा सेक्शन।
76 से 110 विद्यार्थियों पर तीसरा सेक्शन।
111 से 145 विद्यार्थियों पर चौथा सेक्शन।
मौलिक मुख्य अध्यापक / टीजीटी / सीएंडवी अध्यापकों के लिए एक दिन में 6 पीरियड तथा सप्ताह में 36 पीरियड तक अलॉट किये जाएंगे।
रेसनेलाइजेशन के सभी मापदंड यहां देखें : Click Here
प्रोफार्मा यहां से प्राप्त करें : Click Here