हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के जो विद्यार्थी दसवीं के बाद साइंस श्रेणी में दाखिला लेंगे उनकी साइंस की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। यह परीक्षा 3 घंटे की जगह सिर्फ 1 घंटे की करवाए जाने के संकेत हैं।
जो विद्यार्थी दसवीं के बाद साइंस श्रेणी में दाखिला नहीं लेंगे उन्हें औसत के आधार पर अंक दिए जाएंगे, जो विद्यार्थी इन औसतन अंको से संतुष्ट नहीं होंगे वो बाद में परीक्षा दें अंको में सुधार कर सकते हैं। जल्द ही बोर्ड द्वारा विद्यालयों से साइंस श्रेणी में दाखिला लेंगे व न लेने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी जाएगी।
सबसे पहले जानकारी प्राप्त करने के लिए School Education Haryana Information फेसबुक पेज ज्वॉइन करें।