हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कोरोना महामारी के चलते दसवीं साइंस की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी व निर्णय लिया गया था कि जो विद्यार्थी दसवीं के बाद साइंस श्रेणी में दाखिला नहीं लेंगे, उनका परिणाम औसत के आधार पर जारी किया जाएगा तथा जो विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में साइंस श्रेणी में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए साइंस विषय की परीक्षा देना अनिवार्य होगा। बोर्ड द्वारा उन विद्यार्थियों की सूची मांगी गई हैं, जो साइंस श्रेणी में दाखिला लेंगे। इसके लिए लिंक जारी कर दिया गया हैं।
जो विद्यालय बोर्ड को ये सुचना नहीं भेजेगा वो स्वयं जिम्मेदार होगा। साइंस की यह परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती हैं।