Welcome to School Education Haryana Information

कंप्यूटर टीचर व लैब सहायकों को काम के बदले वेतन नहीं, आदेश जारी


प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर व लैब सहायकों का लम्बे समय से शोषण जारी हैं। ये टीचर प्रदेश के डिजिटलीकरण में अहम योगदान दे रहे हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से आज फिर उन्हें झटका दिया गया हैं, आज 19 जून को विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए कि जून महीनें के दौरान छात्रों के लिए कोई नियमित कक्षा शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है, इसलिए कंप्यूटर टीचर व लैब सहायकों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि इन टीचर्स द्वारा ई लर्निंग के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां जारी हैं। अधिकतर टीचर की कोविड - 19 में ड्यूटी लगी हैं, स्कूल मुखियाओं द्वारा अॉनलाईन कार्य हेतु इनकी सेवाएं नियमित रूप से ली जा रही हैं। यदि विभाग द्वारा इन टीचर्स को जून माह का वेतन नहीं देना था तो समय रहते इसके आदेश जारी करने थे, इन टीचर्स द्वारा 1 से 19 जून तक स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज की गई हैं। कंप्यूटर टीचर व लैब सहायकों द्वारा इन आदेशों की कड़ी निंदा की गई हैं व हरियाणा सरकार से इन आदेशों को वापिस लेने की मांग की गई हैं। देखने वाली बात रहेगी, क्या इन टीचर्स को 1 से 19 जून तक किए गए काम के बदले वेतन मिल पाएगा या नहीं।


Previous
Next Post »