Welcome to School Education Haryana Information

केंद्र सरकार की तरफ से मिली हरी झंडी, खुलेंगे स्कूल: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर



हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है, प्रदेश सरकार को अपनी परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लेना है। जुलाई महीने में स्कूल खोलने का विचार किया जा रहा है। तीन फेज में  स्कूल खोलने की  प्रक्रिया रहेगी। पहले फेज में 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाएं खुलेगी। दुसरे फेज में छठी से नौवीं कक्षाएं तथा तीसरे फेज में पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को खोला जाएगा। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल खोलने से पहले डेमो स्कूल खोले जाएंगे। अभी दो बातों का विचार किया जा रहा है। पहला विचार हैं कि आधे बच्चों को एक दिन बुलाया जाए, आधे बच्चों को अगले दिन बुलाया जाए। दूसरा विचार यह है कि आधे बच्चों को सुबह के टाइम बुलाया जाए, आधे बच्चों को शाम के टाइम बुलाया जाए। इन दोनों विचारों पर डेमो पर काम किया जाएगा। इसके लिए कमेटियां बना दी गई है, सुझाव लिए जा रहे है। विशेषज्ञों की राय है कि कोरोनावायरस लंबे समय तक चलेगा, कोरोना के डर से बैठा नहीं जा सकता। कोरोना के साथ जीना है, सुरक्षा के उपायों के साथ स्कूल खोले जाएंगे।
Previous
Next Post »