Welcome to School Education Haryana Information

Registration for Secondary / Sr Secondary Exam Jan-2020

 


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 20 नवम्बर, 2020 को घोषित किया जा चुका है, इसमें जिन परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है, ऐसे परीक्षार्थी जनवरी-2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 24 नवम्बर, 2020 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर  कर सकते है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट परीक्षा जनवरी-2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 100/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 02 से 08 दिसम्बर, 300/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 09 से 15 दिसम्बर तथा 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 16 से 22 दिसम्बर, 2020 तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक) कम्पार्टमेंट परीक्षार्थियों के लिए एक मुश्त 750/-रूपये शुल्क लिया जाना है। ऑनलाईन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए ई-मेल/हेल्पलाईन नम्बर 01664-254300 एवं 01664-254309 पर सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।




Previous
Next Post »