हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (स्वयंपाठी/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं अक्तूबर-2020 में संचालित करवाई गई थी। इन परीक्षाओं में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यू.एम.सी.) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई हेतु 04 दिसम्बर, 2020 को प्रात: 9.30 बजे बुलाया गया है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (स्वयंपाठी/मुक्त विद्यालय) परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध करवाए गए दूरभाष नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दे दी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि अनुचित साधन (यू.एम.सी.) सम्बन्धी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करेंं।