हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत कक्षा 9वीं एवं 11वीं तथा 9वीं से 12वीं के छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक www.bsehenrollment.in पर 07 जनवरी, 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद,ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाईन भरने के लिए बिना विलम्ब शुल्क सहित 31 दिसम्बर, 2020 तक तिथि निर्धारित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 9वीं से 12वीं अस्थाई सम्बद्धता एवं अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय के लिए छात्रों के एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाईन भरने के लिए बिना विलम्ब शुल्क सहित 01 जनवरी, 2021 तक तिथि निर्धारित कर दी गई थी। अब यह विद्यालय बिना विलम्ब शुल्क सहित 07 जनवरी, 2021 तकआवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 100/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित 08जनवरी से 14जनवरी, 200/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित 15जनवरी से 21जनवरी, 300/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित 22जनवरी से 28जनवरी, 1000/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित 29जनवरी से 04फरवरी,2021 तक आवेदन कर सकते हैं तथा छात्रों के विवरणों में शुद्धि 05फरवरी से 11फरवरी, 2021 तक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न/शुल्क एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाईन भरी जानी है। हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए 150/- रूपये प्रति छात्र एवं अन्य राज्यों के प्रवासी छात्रों के लिए 200/-रूपये प्रति छात्र शुल्क भरा जाना है। इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को 50/-रूपये प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाईन जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए आई.सी.आई.सी.आई.(ICICI) एवं 11वीं व 12वीं के लिए आई.डी.बी.आई.(IDBI) बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्रों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा उनका आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है तथा उनके विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों के जो फोटो आवेदन-पत्र में भेजे जाने हैं, वह विद्यालय की वर्दी में ही हों, जिससे यह अलग पहचान हो सके कि अमुक छात्र अमुक विद्यालय का है।
उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न आवेदन-पत्र उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क ऑनलाईन जमा करवाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन नम्बर 01664-254603, मोबाइल नम्बर 7206497088 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त ई-मेल-bsehenrollment.in@gmail.com & asenr@bseh.org.in पर मेल भेजी जा सकती हैं।