Welcome to School Education Haryana Information

Enrollment for Session 2021-22

  


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से राजकीय व अराजकीय स्थाई सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं  से 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न 22 नवम्बर, 2021 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। सभी विद्यालय मुखिया बिना विलम्ब शुल्क के 22 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2021 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके बाद प्रत्येक छात्र विलम्ब शुल्क 100/- रूपये सहित 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर, 200/- रूपये, 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर, 300/- रूपये, 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर एवं 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 27 दिसम्बर, 2021 से 02 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के विवरणों में शुद्धि 03 जनवरी से 09 जनवरी, 2022 तक कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न निर्धारित शुल्क के साथ एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन भरी जानी है। हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150/- रूपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों/बोर्डों से आए विद्यार्थियों के लिए 200/-रूपये प्रति विद्यार्थी शुल्क भरा जाना है। इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को 50/-रूपये प्रति विद्यार्थी प्रश्र पत्र शुल्क एनरोलमेंट शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना होगा।  
उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि 11वीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों का एनरोलमेंट पूर्व में हो चुका है, ऐसे विद्यार्थियों का विद्यालयों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा, जिसके लिए 50/-रूपये प्रति विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन शुल्क व 50/-रूपये प्रति विद्यार्थी प्रश्र पत्र शुल्क भी ऑनलाइन जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट आवेदन की अन्तिम तिथि के बाद प्रश्र-पत्र शुल्क 500/-रूपये प्रति विद्यालय जुर्माना भरना होगा अन्यथा प्रश्र-पत्र प्राप्त न होने की अवस्था में विद्यालय स्वंय जिम्मेवार होंगे। एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए आई.सी.आई.सी.आई.(ICICI) एवं 11वीं व 12वीं के लिए एक्सिस बैंक (Axis) बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना हैं। 
बोर्ड सचिव ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं का आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा किसी कारणवश एनरोलमेंंट शुल्क दो या दो से अधिक बार जमा करवा दिया जाता है तो ऐसे मामलों में विद्यालय शुल्क वापसी हेतु एनरोलमेंंट आवेदन की अन्तिम तिथि से 60 दिन के अन्दर-अन्दर सम्पूर्ण विवरण(Benefeciary Name, Account No., IFSC Code, Bank Branch Name)सहित प्रार्थना-पत्र ई-मेल asenr@bseh.org.in पर भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा एनरोलमेंंट शुल्क वापसी बारे बोर्ड कार्यालय द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न फार्म उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन नम्बर 01664-254302, मोबाइल नम्बर 9728666953 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल- enrollmentbsehhelp@gmail.com & asenr@bseh.org.in पर भी मेल भेजी जा सकती हैं।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 एनरोलमेंट के लिए शेड्यूल एवं महत्वपूर्ण निर्देश चैक करें :








Link for Enrollment :

Previous
Next Post »